Priyanka Gandhi: इंदौर का खाना लाजवाब पर मैं खा नहीं सकती… प्रियंका गांधी की इच्छा क्यों रह गई अधूरी


priyanka gandhi indore dieting food health speech

इंदौर में प्रियंका गांधी
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi सोमवार को इंदौर में थीं। जनसभा के दौरान उन्होंने इंदौर के भोजन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहां का भोजन दुनियाभर में लोकप्रिय है लेकिन मैं अभी यहां के फूड आइटम टेस्ट नहीं कर पाऊंगी। उन्होंने बताया कि वे अभी डाइटिंग पर हैं इस वजह से उनकी यह इच्छा इस बार पूरी नहीं हो पाएगी। उनकी इस बात पर सभा में मौजूद लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान बिखर गई। 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को इंदौर में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर कई हमले किए और भाषण के दौरान इंदौर की रोचक बातों का भी जिक्र किया। उन्होंने खजराना मंदिर से लेकर इंदौर के खानपान और संस्कृति के विषय में लोगों को संबोधित किया। इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इंदौर का खानपान दुनिया में लोकप्रिय है लेकिन डाइटिंग की वजह से वे अभी यहां के फूड आइटम टेस्ट नहीं कर पाएंगी। 

खाली गुलदस्ता देने वाले कांग्रेस नेता ने दी सफाई

प्रियंका गांधी को कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता देवेंद्र सिंह यादव ने खाली गुलदस्ता दे दिया था। प्रियंका ने अपने भाषण में भी हंसते हुए इस बात का जिक्र किया था कि कांग्रेसी नेता ने उन्हें बिना फूल का गुलदस्ता दे दिया। इस पर अब देवेंद्र सिंह यादव ने सफाई देते हुए कहा है कि यह गुलदस्ता भाजपा की खोखले वादों के प्रतीक के रूप में था। उन्होंने प्रियंका को यह गुलदस्ता देते हुआ कहा था कि भाजपा भी इसी तरह जनता को बिना फूल का खाली गुलदस्ता दे रही है और बेवकूफ बना रही है। प्रियंका ने भी अपने भाषण में कहा था कि यह गुलदस्ता भाजपा के खोखले वादों की तरह है। जनता को समय रहते यह बात समझना होगी वरना बाद में पता चलेगा कि भाजपा का दिया गुलदस्ता तो खाली था। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *