Pune Boy Dies: 11 साल के लड़के के गुप्तांग पर लगी क्रिकेट की गेंद, मौत; पुणे की घटना


On Camera 11-Year-Old Pune Boy Dies After Cricket Ball Hits His Genitals Latest News Update

Police
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


महाराष्ट्र में पुणे के लोहेगांव इलाके में एक 11 साल के लड़के के गुप्तांग पर क्रिकेट की गेंद लगने से उसकी मौत हो गई। मामला पिछले हफ्ते  का बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी मीडिया रिपोर्ट के जरिए सोमवार को सामने आई। पीड़ित की पहचान शंभू कालिदास खांडवे उर्फ शौर्य के रूप में हुई है। एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

ऐसे हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, स्कूल में चल रही गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर बच्चा अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। हालांकि, इस भयानक घटना की वजह से खेल का रोमांच बुरे सपने में तब्दील हो गया। क्रिकेट के दौरान शौर्य गेंदबाजी कर रहा था। तभी उसकी गेंद पर बल्लेबाज सामने की ओर शक्तिशाली शॉट लगाया। गेंद सीधे उसके निजी अंगों पर लगी।

शौर्य जमीन पर गिरकर तड़पने लगा

आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि चोट इतनी गंभीर थी कि शौर्य जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। उसके दोस्त उसकी मदद के लिए दौड़े और उसे होश में लाने के लिए हरसंभव कोशिश करने लगे। उनके प्रयासों के बावजूद शौर्य बेहोश रहा। इसके बाद आसपास खड़े लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, शौर्य को बचाया नहीं जा सका और अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *