जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर पठानकोट चौक के पास एक नाबालिग बच्ची ने कार में पड़ा बैग चुरा लिया। बैग में ढाई लाख की नगदी और वीजा लगे 6 पासपोर्ट थे। जानकारी देते हुए जोएजीत पुत्र परमजीत सिंह निवासी अमृतसर ने बताया कि वह दिल्ली जा रहा था।
रास्ते में जालंधर अपने दोस्त को मिलने के लिए जालंधर पठानकोट चौक के पास रुका। जब वह अपने दोस्त को मिलने के लिए गाड़ी से निकला तो 10 सेकंड में ही नाबालिग बच्ची ने वारदात को अंजाम दे दिया। लड़की गाड़ी में पड़ा बैग लेकर मौके से फरार हो गई। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने फ्लाईओवर के नीचे जो मांगने वाले लोग सोए थे, उनकी भी जांच की लेकिन वारदात को अंजाम देने वाली बच्ची पुलिस को नहीं मिली।
यह भी पढ़ें- Chandigarh: अदालत में मामला लंबित फिर भी थमा दिया नोटिस, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने आबकारी विभाग को लगाई फटकार