Qatar में शुरू हुआ Web Summit, AI ने किया अट्रैक्ट, क्या MWC 2024 को देगा टक्कर?


कतर के दोहा में Web Summit की शुरुआत हो चुकी है. मिडिल ईस्ट में होने वाला यह बड़ा टेक इवेंट है. यहां AI को मैन अट्रैक्शन बताया. इसमें दुनियाभर से एंटरप्रेन्योर, इनवेस्टर और बिजनेस लीडर हिस्सा ले रहे हैं. यहां बहुत से देशों ने हिस्सा लिया है, कई कंपनियां तो अपने अनोखे प्रोडक्ट को यहां अनवील कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ बार्सिलोना में MWC 2024 चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *