
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 की समाप्ति साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था. द्रविड़ साल 2021 में टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बने थे. तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त होने के बाद द्रविड़ को इस भूमिका के लिए मनाया था.
…तो IPL में फिर से दिखेंगे द्रविड़!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल द्रविड़ कथित तौर पर आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के साथ बातचीत कर रहे हैं. अगर चीजें ठीक रहती हैं, तो द्रविड़ आईपीएल 2024 से पहले एलएसजी के मेंटर बन सकते हैं. लेकिन यह सब द्रविड़ और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के बीच होने वाली संभावित बैठक के नतीजे से तय होगा. इस बात की संभावना काफी कम है कि द्रविड़ अपने कार्यकाल के विस्तार की मांग करें.
50 साल के द्रविड़ अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं, जो टीम के व्यस्त कार्यक्रम और लगातार यात्रा के कारण संभव नहीं होगा. जबकि आईपीएल टीम के साथ जुड़ने पर द्रविड़ को अपनी फैमिली के साथ रहने का पर्याप्त समय मिलेगा क्योंकि यह टूर्नामेंट सिर्फ दो महीने तक चलता है. लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी राहुल द्रविड़ को अपने साथ जोड़ने के लिए काफी उत्सुक है. वैसे भी गौतम गंभीर के कोलकाता नाइट राइडर्स में चले जाने के बाद एलएसजी में मेंटर का पद खाली है.
Advertisement
द्रविड़ को इस पुरानी टीम से भी मिला ऑफर
उधर 2008 की आईपीएल चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स (RR) भी राहुल द्रविड़ को अपने साथ जोड़ना चाहती है. राजस्थान रॉयल्स की भी इच्छा है वह टीम के मेंटर बने. द्रविड़ पहले भी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ खिलाड़ी और कोच दोनों ही भूमिका में दिख चुके हैं. द्रविड़ लंबे वक्त तक इंडिया-ए और NCA के साथ काम कर चुके हैं.
क्लिक करें- ‘ट्रॉफी पर पैर रखना…’, शमी ने मिचेल मार्श को सुनाई खरी-खरी
राहुल द्रविड़ के दो सालों के कोचिंग कार्यकाल में भारत कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है, लेकिन द्विपक्षीय मैचों में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. भारत फिलहाल तीनों प्रारूपों में दुनिया की नंबर-1 टीम है. द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया क्रिकेट विश्व कप 2023 में लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
लक्ष्मण नए हेड कोच बनने के तगड़े दावेदार
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच बनने के प्रबल दावेदार हैं. राहुल ने जब भी ब्रेक लिया है तो वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका में दिखे. लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में भी हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वैसे बीसीसीआई को नियमों के अनुसार हेड कोच पद के लिए पुन: आवेदन मंगवाने होंगे. बोर्ड के पास विकल्प होगा कि वह राहुल द्रविड़ से पुन: हेड कोच पद के लिए आवेदन करने का आग्रह करे.
नए कोच के लिए आवेदन मंगवाए जाते हैं तो लक्ष्मण काफी मजबूत दावेदार होंगे क्योंकि बीसीसीआई ने एक प्रक्रिया तैयार की है, जहां एनसीए के प्रभारी और सारी व्यवस्था की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को भूमिका के लिए तैयार किया जाता है. जब द्रविड़ को रवि शास्त्री के कार्यकाल समाप्त होने के बाद हेड कोच बनाया गया था, तब वह एनसीए की ही जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब ठीक वैसी ही स्थिति लक्ष्मण के साथ बन रही है.