Railway News:बलिया में रेलवे प्लेटफॉर्म पर कम रेट का फूड स्टाॅल तो दिखा नहीं, पानी की बोतल 5 रुपये महंगी बिकी


रेलवे की ओर से कम दाम पर यात्रियों को खाना देने का दावा पूरी तरह फेल दिख रहा है। सोमवार को चारों प्लेटफाॅर्म पर कम रेट पर खानपान वाला स्टॉल दिखाई ही नहीं दिया। स्थानीय वेंडर निर्धारित रेट पर खानपान का सामान व पानी की बोतल बेच रहे थे। भीषण गर्मी में पानी की मांग को देखते हुए 15 रुपये की पानी की बोतल 20 रुपये में बेची जा रही थी। पानी के लिए तरस रहे यात्री मजबूरन महंगी दर पर पानी की बोतल खरीद कर प्यास बुझा रहे थे। जिम्मेदार अधिकारी सबकुछ जानने के बावजूद मूकदर्शक बने हैं।

स्टेशन पर भीषण गर्मी के बीच प्लेटफाॅर्म पर ट्रेनों के रुकते ही यात्री हाथों में पानी की बोतल लेकर पानी की टोटी की तरफ दौड़ पड़ रहे हैं। भीड़ के सापेक्ष प्लेटफाॅर्म पर वाटर कूलर की संख्या कम होने के कारण ठंडा पानी के लिए यात्री तरस जा रहे है। सबसे ज्यादा परेशानी लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों को हो रही है। पवन एक्सप्रेस से हाजीपुर जा रहे मनोज शाह ने बताया कि बोगी के अंदर गर्म हवा से कुछ देर में ही प्यास लग जा रही है। ट्रेन स्टेशन पर ज्यादा देर नहीं रुक रही, जिसके कारण पानी नहीं मिल पा रहा है। ट्रेनों में मनमानी दर पर बेच रहे पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। गौरतलब है कि रेलवे की ओर से विज्ञप्ति जारी कर बलिया रेलवे स्टेशन पर दो किफायती खाना स्टाल चालू होने का दावा किया था।

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि स्टेशनों पर कम रेट पर यात्रियों को खाना उपलब्ध कराने के लिए दो स्टॉल लगाए गए थे। खाने का स्टॉल न होने की जांच की जा रही है। गर्मी को देखते हुए सभी वाटर कूलर मशीन चालू हैं। ताजे पानी की सप्लाई निरंतर की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *