
रायपुर। Raipur City News: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव के सामने पार्किंग में खड़ी एक कार में सोमवार देर शाम भीषण आग लग गई। एक्सएल कार में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। पार्किंग में कार को जलते देखकर वहां अफरातफी मच गई। बताया जा रहा है कि कार लगभग 70 प्रतिशत जल गई है।
Raipur City News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार बोनट पूरा जलकर खाक हो गया है। लोगों ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट स्पार्क होने का बताया है। बताया जा रहा कि गाड़ी में बैठे दो बच्चे सहित अन्य लोग सुरक्षित हैं। आग लगते ही गाड़ी में बैठे लोग तेजी से बाहर निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।