इस मामले में आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लाछुड़ा गांव निवासी मदन प्रजापत के दो बच्चों की सोमवार को फूड प्वाइजनिंग के कारण अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उल्टी-दस्त से दोनों बच्चों की मौत हो गई।वहीं, मदन प्रजापत की पत्नी की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। वहीं, दोनों बच्चों के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। ऐसे में अब सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे यह साफ हो सके कि बच्चों की मौत फूड प्वाइजनिंग से हुई या किसी अन्य कारण से।
पुलिस के मुताबिक, मदन प्रजापत के दोनों बच्चों को खाना खाने के बाद उल्टी-दस्त शुरू हो गई। इसके बाद छह साल की बेटी ललिता और तीन साल के बेटे दिव्यांश की मौत हो गई। वहीं, हालत बिगड़ने पर मदन प्रजापत की पत्नी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मदन प्रजापत उत्तर प्रदेश के आगरा में आइसक्रीम बेचने का काम करते हैं।
राजस्थान : मामूली बात को लेकर कुल्हाड़ी से पिता की हत्या, खून बहने पर कपड़ा लपेटा; सुबह से शाम तक शव के पास बैठा रहा