Rajasthan News: राजस्थान में अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही ‘लेम्बोर्गिनी’, राइड के दौरान एक कार का हुआ एक्सीडेंट


Rajasthan News: पूरी दुनिया में सबसे बेहद पंसद की जाने वाली सुपर कार ‘लेम्बोर्गिनी’ (Lamborghini) अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए जोधपुर और जैसलमेर पहुंची है. यहां सुपर कार ‘लेम्बॉर्गिनी’ सड़कों पर सरपट दौड़ती नजर आ रही है. सुपर कार लेम्बॉर्गिनी के काफिले को देखने के लिए जोधपुर से जैसलमेर तक सड़कों पर लोग इंतजार करते नजर आए. इस दौरान सुपरकार लेम्बॉर्गिनी जैसलमेर में हादसे का शिकार हो गई. तेज रफ्तार कार करीब 30 फीट फिसलकर सड़क से नीचे उतर कर हादसे का शिकार हो गई. सुपरकार लेम्बॉर्गिनी 60 कारों के काफिले के साथ थी. इस हादसे के बाद कार मलिक को उतार कर दूसरी कर में भेजा गया. यह हादसा शुक्रवार को जैसलमेर में हुआ.

दरअसल, विश्व की सुपर कार लेम्बॉर्गिनी भारत मे अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और जैसलमेर में कार मालिकों के साथ है. पूरी दुनिया में लेम्बॉर्गिनी सेलिब्रेशन के आयोजन किये जा रहे हैं. तीन दिन 6 से 8 अक्टूबर तक जोधपुर और जैसलमेर में यह इवेंट होगा. वहीं गुरुवार को सुपर कार लैंबॉर्गिनी की 60 कारों का काफिला मुंबई से जोधपुर पहुंचा था. शुक्रवार की सुबह फ्लैग मार्च के बाद उम्मेद भवन से सुपरकार लेम्बॉर्गिनी कारों का काफिला जैसलमेर के लिए रवाना हुआ था.

तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा
वहीं जैसलमेर से करीब 10 किलोमीटर आगे मूल सागर गांव के पास एक सुपरकार तेज स्पीड की वजह से हादसे का शिकार हो गई. सुपर कार करीब 100 से अधिक की स्पीड में थी इस कारण उसका कंट्रोल बिगड़ गया. इसके बाद वह सड़क पर करीब 30 फीट फिसलकर सड़क के नीचे क्रैश हो गई. 60 सुपर कारों के काफिले में से एक कार के क्रैश होते ही अन्य गाड़ियां रुक गईं. दुर्घटनाग्रस्त हुई सुपर कार के मालिक को नीचे उतारकर दूसरी कार में भेजा गया. वहीं सुपर लग्जरी कार का जब एक्सीडेंट हुआ उस दौरान गनीमत रही कि सड़क पर और कोई नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

बॉर्डर पर बीएसएफ जवान होंगे शामिल
वहीं शुक्रवार को जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में सुपर कारों का फोटो शूट किया गया. इसके बाद रात का डिनर सम के धोरों में किया गया. शनिवार सुबह सुपर कार का यह काफिला तनोट माता के मंदिर व बॉर्डर तक गया. बॉर्डर पर बीएसएफ जवान इस इवेंट की कमान संभालेंगे 8 अक्टूबर को कारों का काफिला दोबारा जोधपुर पहुंचेगा. यहां से कार मलिक दिल्ली-मुंबई के लिए रवाना होंगे. वहीं इन कारों को कंटेनर से उनके मालिक तक पहुंचा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बिहार की तरह गहलोत सरकार भी करवाएगी जातिगत जनगणना, कोर‌ कमेटी की बैठक में प्रस्ताव पास


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *