नौशेरा में पोषण माह को लेकर माता-पिता व आशा कार्यकर्ताओं को किया जागरूक
संवाद न्यूज एजेंसी
नौशेरा। समाज कल्याण विभाग के आईसीडीएस प्रोजेक्ट की सीडीपीओ करामत बेगम ने पोषण माह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया। इसमें एडीसी करतार सिंह मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि पोषण स्वास्थ्य और विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसे एक माह नहीं बल्कि पूरे वर्ष अमल में लाना चाहिए। बच्चों को संतुलित आहार, फल व सब्जियों का सेवन करवाएं। बाजार के फास्ट फूड से परहेज करें।
मौके पर पार्षद रोहित कोहली ने कहा कि बच्चे का पूरा ध्यान रखें। जब स्कूल से बच्चे घर आते हैं या घर से कहीं जाते हैं तो उन पर पूरी निगरानी रखें। वहीं, सीडीपीओ नौशेरा ने कहा की सितंबर माह में पोषण कार्यक्रम होता है। सभी लोगों से अपील है कि एक ही माह नहीं, बल्कि पूरे वर्ष इस पर काम करना है। बच्चों को संतुलित आहार के साथ अपने खेतों में उगी साफ-सुथरी सब्जियां व फलों का ज्यादातर प्रयोग करना है, ताकि बच्चों और मां का स्वास्थ्य अच्छा बना रहे। अगर बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा होगा तो अच्छे ढंग से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। मौके पर नगरपालिका चेयरमैन नरेंद्र शर्मा, पार्षद सुरेश भगत, आदि ने भी विचार व्यक्त किए।