खेवरा स्थित कीकर मोड की घटना, तेज रफ्तार ऑटो से चालक का नियंत्रण खो जाने पर हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
राजोरी। शहर के खेवरा स्थित कीकर मोड में शुक्रवार को एक ऑटो सड़क पर पलट गया। इससे उसमें सवार 8 यात्री घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जीएमसी राजोरी में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार एक ऑटो राजोरी के पुराने बस अड्डे से खेवरा की ओर जा रहा था। एक मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण चालक ने ऑटो से नियंत्रण खो दिया, और ऑटो सड़क पर पलट गया। इस घटना तेज आवाज आई और ऑटो में सवार लोगों ने चीख पुकार करना शुरू कर दिया। आवाजें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने यात्रियों को उठाया और जीएमसी राजोरी में पहुंचाया। वहां उनका उपचार जारी है और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, मौके से ऑटो चालक फरार हो गया। जीएमसी में उपचार कर रहे डॉक्टर के अनुसार भर्ती घायलों में शेबा अख्तर निवासी मेंढर, मोहम्मद सादिक निवासी मेंढर, शोकित अली निवासी सालवा, शान चौधरी निवासी गंभीर ब्राह्मणा, रफिया कोसर निवासी गंभीर ब्राह्मणा और शबाज अहमद, आफताब अहमद व अक्सर नासर तीनों निवासी पीर कांजू राजोरी शामिल हैं। उधर, पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए ऑटो को जब्त कर लिया है और फरार ऑटो चालक की तलाश जारी है।