![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/02/20240208080502450.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
Nikhil ShuklaPublish Date: 08 Feb, 2024
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में बड़ा भाषण दिया। इस भाषण के दौरान पीएम मोदी ने खास तौर पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी और कांग्रेस के बीच की ये जुबानी जंग कुछ नई नहीं है दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर हमलावर रहते हैं। पीएम मोदी ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर तंज कसते हुए कहा, “लोकसभा में कभी-कभी मनोरंजन मिल जाता है, लेकिन आजकल वो दूसरी ड्यूटी पर है, मनोरंजन कम मिलता है”।
“मैं पूरी तैयारी के साथ आया हूं”
अपने पूरे भाषण के दौरान उन्होंने देश की कमियों के पीछे कांग्रेस के नेतृत्व को जिम्मेदार बताया और कहा, “हम बड़े धैर्य और नम्रता के साथ आपके एक-एक शब्द को सुनते रहे हैं, लेकिन आप आज भी न सुनने की तैयारी के साथ आए हैं। मेरी आवाज को आप दबा नहीं सकते। देश की जनता ने इस आवाज को ताकत दी है, इसलिए मैं भी इस बार पूरी तैयारी के साथ आया हूं”।