Rampur Bushahar News: दिल्ली मॉडर्न स्कूल के नाम रहा क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब


Name of Delhi Modern School

cricket tournament title

पाइनग्रोव स्कूल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम। स्रोत: स्कूल प्रशासन

फाइनल मैच में पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर को हराया

पाइनग्रोव में अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

संवाद न्यूज एजेंसी

सोलन। पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में आईपीएससी अंडर-17 छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें देश भर से चयनित विद्यालयों ने भाग लिया। इसमें मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल-अजमेर, मॉडर्न स्कूल दिल्ली, यादवेंद्र पब्लिक स्कूल-मोहाली और मेजबान पाइनग्रोव स्कूल शामिल रहे। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक अधिकारी राज कुमार ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।

अंडर-17 गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता के सभी मुकाबले लीग मैच के आधार पर खेले गए। फाइनल मैच पाइनग्रोव स्कूल और मॉडर्न स्कूल दिल्ली के बीच खेला गया। जिसमें पाइनग्रोव स्कूल ने टॉस जीतकर मॉडर्न स्कूल को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। कुशल बल्लेबाजी करते हुए मॉडर्न स्कूल नें 20 ओवरों में 176 रनों का लक्ष्य रखा। पाइनग्रोव स्कूल 20 ओवर खेलकर लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाया और मॉडर्न स्कूल दिल्ली ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। मॉडर्न स्कूल दिल्ली की याना गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, पाइनग्रोव स्कूल की वृंदा भसीन को बल्लेबाज, मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल-अजमेर की माही को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *