
रामपुर। दवाई लेकर स्कूटी से मां के साथ घर वापस लौट रहे सचिन (20) को मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में कार ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। उसकी उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में घायल मां का रामपुर जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पनवड़िया निवासी कांति देवी मंगलवार दोपहर को दवाई लेने के लिए अपने बेटे सचिन के साथ मुरादाबाद गई थीं। वहां से दवाई लेने के बाद देर शाम को दोनों स्कूटी से घर वापस आ रहे थे। इस दौरान मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे थाने क्षेत्र में टोल प्लाजा से आगे एक कार चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर ही गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। इतने में चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद सड़क पर घायल पड़ा देख एक अन्य कार सवार ने घायलों को रामपुर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहां, उपचार के दौरान सचिन की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि अस्पताल की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। मूंढापांडे इंस्पेक्टर कमलेश कांत वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।