
<!–
window.googletag = window.googletag || {cmd: []};
googletag.cmd.push(function() {
googletag.defineSlot(‘/21671496529/ibc24_ap_in-content_1_responsive_btf_a08_abm22’, [[728, 90], [300, 50], [320, 50]], ‘gpt-passback-A08’).addService(googletag.pubads());
googletag.enableServices();
googletag.display(‘gpt-passback-A08’);
});
–>
विनोद वाधवा, रतलाम:
<!– –>
Ratlam Food Poisoning: रतलाम में शादी समारोह में दोपहर में भोजन करने के बाद भोजन करने वाले लोगों में फूड पाइजन हो गया जिसके बाद करीब 70 से अधिक लोगों के फूड पाइजनिंग का शिकार होने की जानकारी सामने आई है। फूड पॉइजनिंग के शिकार लोगों का डोडर और जावरा के अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है। फूड पाइजनिंग की यह घटना रतलाम जिले के ढोढर के पास ग्राम सरसोद में हुई है। यहां के निवासी रायचंद प्रजापत के बेटे दीपक की शादी समारोह में कल दोपहर का भोजन रखा गया था जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में मेहमान आए थे।
Raipur Cyber fraud: ठगों के हौसले हुए बुलंद, युवती को झांसे में लेकर की लाखों की ठगी, साइबर सेल में मामला दर्ज
ज्यादातर उल्टी और दस्त के हुए शिकार
Ratlam Food Poisoning: दोपहर को भोजन करने के बाद इन मेहमानों को शाम को उल्टी दस्त होने लगी। जिसके बाद सभ को डोडर के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया जहां से तीन महिलाओं को इलाज के लिए जावरा रेफर किया गया। जावरा अस्पताल में भर्ती मरीज का इलाज के बाद अब हालत खतरे से बाहर बताया गया। जिसके बाद डोडर के स्वास्थ्य केंद्र में करीब 70 फूड पाइजनिंग के शिकार लोगों का इलाज किया गया इनमें ज्यादातर को उल्टी और दस्त के शिकार हुए थे।