Realme अपने कस्टमर्स के लिए नारजो सीरीज पेश करती है जो कस्टमर्स 25000 रुपये से कम कीमत में बहुत से ऑप्शन देता है। रियलमी अपने कस्टमर्स के लिए Realme Narzo Week ला रहा है। इस सेल में आपको Realme Nazro N53 Realme Narzo N55 Realme Narzo 60 और 60 प्रो पर 4000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।