जापान बनाम मंगोलिया टी20 में बना अजीब रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का दूसरा न्यूनतम स्कोर एक बल्लेबाज ने सर्वाधिक 4 रन बनाए
नई दिल्ली. सात महीने पहले मंगोलिया की क्रिकेट टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. एशियाई खेलों के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाली मंगोलियाई टीम के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. जापान के खिलाफ मंगोलिया की टीम महज 12 रन पर ढेर हो गई. यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी टीम का दूसरा न्यूनतम स्कोर है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आइल ऑफ मैन के नाम पर है जिसकी टीम 26 फरवरी 2023 को स्पेन के खिलाफ 10 रन पर आउट हो गई थी.
जापान और मंगोलिया (Japan vs Mangolia) की टीम टी20 मैच में आमने सामने थीं. जापान ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 217 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. विपक्षी टीम के पहाड़नुमा लक्ष्य के सामने मंगोलियाई बल्लेबाजों ने संघर्ष किए बिना आसानी से घुटने टेक दिए. यानी मंगोलियाई टीम महज 8.2 ओवर में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.
वह अच्छा है… लारा ने भारतीय खिलाड़ी का बताया नाम.. जो उनकी 400 रन की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी को कर सकता है चकनाचूर
VIDEO: शादी करनी है या नहीं? बीवी में क्या खूबियां होनी चाहिए… बाबर आजम से पूछा गया सवाल, पाक कप्तान ने दिया मजेदार जवाब
जापान की ओर से काजुमा ने 5 विकेट चटकाए
जापान की ओर से 17 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज काजुमा कातो स्टैफोर्ड ने 3.2 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि अब्दुल समद (4/2) और मकोतो तानियामा (0/2) ने दो-दो विकेट हासिल किए. जापान ने इस तरह से यह मैच 205 रन से जीता, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के लिहाज से चौथी बड़ी जीत है. रिकॉर्ड नेपाल के नाम पर है जिसने एशियाई खेलों में मंगोलिया को 273 रन से हराया था.
मंगोलिया की ओर से तूर ने सर्वाधिक 4 रन बनाए
मंगोलिया की ओर से तूर सुमाया ने सर्वाधिक चार रन बनाए. उन्होंने 11 गेंदों का सामना किया जबकि ओपनर नमसराइ बैट यालाल्ट ने सर्वााधिक 12 गेंदों का सामना किया. जापान और मंगोलिया के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. मंगोलिया ने अपना पहला इंटरनेशनल टी20 मैच नेपाल के खिलाफ खेला था जहां उसे 273 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में नेपाल ने 3 विकेट पर 314 रन बनाए. जवाब में मंगोलिया की टीम 41 रन पर ढेर हो गई.
Tags: Cricket new, Cricket Records, T20
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 18:54 IST