रिलायंस जियो ने अपने कस्टमर्स के लिए कई इंटरनेशनल प्लान लाया है जिसमें आपको इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल के अलावा डेटा का भी बेनिफिट मिलेगा। इन प्लान्स की कीमत 898 रुपये से शुरु होकर 5999 रुपये तक गई है जिसकी वैलिडिटी 7 दिन से लेकर 1साल तक की है। ये प्लान USA और UAE के लिए है और आज हम इन प्लान्स के बारे में जानेंगे ।