Republic Day 2024: रिपब्लिक डे परेड में भी दिखेगा AI का जलवा, IT मिनिस्ट्री की झांकी में टेक्नोलॉजी लगाएगी चार चांद – IT Ministry to showcase AI integration across sectors in republic day parade 2024 know the details


26 जनवरी यानी रिपब्लिक डे की परेड में आईटी मिनिस्ट्री कुछ खास प्रदर्शन करने की तैयारी में है। बता दें कि मंत्रालय की झांकी अलग अलग क्षेत्रों और उद्योगों में एआई के उपयोग को दर्शाएगी। इसकी जानकारी मंत्रालय के निदेशक जेएल गुप्ता ने समाचार एजेंसी को दी है। बता दें कि इस परेड में भारतीय सेना दल भी हिस्सा लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *