Rewa News: रीवा में गणतंत्र दिवस पर 61 स्कूली बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार; स्कूल में ही खाया था पूड़ी -सब्जी और लड्‌डू


Rewa News: रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से गणतंत्र दिवस ( Republic Day 2024 ) के दिन एक पीड़ादायी खबर सामने आ रही है जहां एक विद्यालय में मिड डे मील खाने के पश्चात  61 बच्चे फूड पॉइजनिंग ( Food Poisoning ) का शिकार हो गए हैं। 

Sirmour Hospital

मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित स्कूली बच्चों को गणतंत्र दिवस ( Republic Day 2024 ) पर आज स्कूल के विशेष भोजन में पूड़ी -सब्जी और लड्‌डू दिया गया था। इसे खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। फूड पॉइजनिंग ( Food Poisoning ) का शिकार बच्चों को सिविल हॉस्पिटल सिरमौर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका  उपचार जारी है। एक बच्ची के गंभीर होने पर उसे रीवा रेफर किया गया है। 

Police Pachnama

दरअसल  यह मामला रीवा जिले की सिरमौर तहसील के ग्राम पंचायत पड़री का है। इस सम्बन्ध में सिरमौर ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र पांडेय को SDOP उमेश प्रजापति ने बताया कि मिड डे मील में बने खाने के सैंपल ले लिए गए हैं तथा उसे जांच के लिए भी भेज दिया गया है। मामले की गम्भीरतापूर्वक जांच की जा रही है। इस  मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

Police Pachnama


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *