Rewari News: कार ने मारी स्कूटी सवार मां-बेटे को टक्कर


संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी

Updated Wed, 22 Nov 2023 01:33 AM IST

रोहतक। दिल्ली रोड पर एग्रो मॉल के सामने मंगलवार शाम को कार चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर में मां-बेटा घायल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। ओमेक्स सिटी निवासी एडवोकेट गुणित धींगड़ा ने बताया कि शाम करीब छह बजे उसके छोटे भाई पुनीत की पत्नी गीता अपने चार साल के बेटे ओम के साथ स्कूटी पर सवार होकर बाजार में खरीदारी करने जा रही थी। जब दिल्ली रोड पर एग्रो मॉल के सामने पहुंची तो कार ने टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। गीता ने इसका विरोध जताया तो आरोपी चालक ने गाड़ी का टायर उसके पैर पर चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। साथ में परिजन भी आ गए। घायलों को निजी अस्पताल में दाखिल कराया। देर रात तक किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हो सका था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *