
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गोल्डन विला सोसाइटी के एक फ्लैट में वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे 6 लोगों को सीआईए-3 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक सामान, चार्जर, लैपटॉप और 1 लाख 90 हजार रुपये बरामद किए गए।
आरोपियों के खिलाफ धारूहेड़ा थाने में गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार की रात वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था। इसी मैच में ये सभी आरोपी लोगों से सट्टा लगवा रहे थे। मुखबिर से मिली जानकारी पर सीआईए टीम ने सर्च वारंट लेकर गोल्डन मिला के उस फ्लैट तक पहुंच गई जहां पर आरोपी सट्टा लगवा रहे थे। आरोपी फ्लैट में लगे दो एलईडी टीवी पर चल रहे लाइव मैच के दौरान सट्टा लगवा रहे थे। पुलिस ने मौके से अनिल, सुरेश कुमार, राम भगत, हेमंत, साहिल और आबिद को गिरफ्तार किया। मौके से 1 लाख 90 हजार रुपये, दो एलईडी टीवी, एक लैपटॉप, मोबाइल चार्जर और गाड़ी बरामद की गई है।