Rishikesh Foods: योगनगरी में यहां मिलता है सात्विक खाना, जायके का स्वाद लाजवाब, 65 सालों से लोगों का फेवरेट


Rishikesh food

ऋषिकेश सात्विक फूड

योग नगरी ऋषिकेश देखने में जितना खूबसूरत है उतना ही लजीज यहां का खाना है भी है। यह जगह खाने के लिए भी काफी मशहूर है। यही वजह है कि इस जगह को चार धाम का मुख्य द्वार भी कहा जाता है। सालों पहले लोग यहां से चार धाम की पैदल यात्रा करते थे। अभी भी चार धमों की शुरुआत इसी जगह से होती है। वहीं यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सात्विक खाने की तलाश रहती हैं। ऐसे लोगों के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है।

आपको बता दें कि यहां आपको बिना लहसुन प्याज के शुद्ध और सात्विक खाना सर्व किया जाता है, जिसका स्वाद बेहत ही लाजवाब होता है। अगर आप भी कभी यहां आते हैं और आपको शुद्ध शाकाहारी और बिना लहसुन और प्याज के खाना की तलाश हो तो सीधे यहां पहुंचे। यहां चोटिवाला रेस्टोरेंट पिछले 65 सालों से ऋषिकेश में सात्विक आहार लोगों को खिला रहे हैं।

संबंधित खबरें

खाने में मिलेंगे इतने आइटम

यहां आपको सात्विक थाली मिलती है, जिसमें मटर पनीर, रोटी, पापड़, रायता,दाल, सलाद, कढ़ी खाने को मिलता है। इसके साथ ही थाली में कुछ मीठा भी सर्व किया जाता है। खाना बनाते समय यहां स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाता हैं। तो आप जब भी यहां पहुंचे तो इस रेस्टोरेंट मिलने वाले खाने का स्वाद जरूर लें।

65 सालों से स्वाद का जादू बरकरार

यहां का खाना आपको घर की याद दिला देगा। यही वजह है दूर-दूर से पर्यटक इकने यहां शुद्ध और सात्विक भोजन का आनंद लेने आते हैं। यहां सभी खाने में ताजे सामानों का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं घर पर तैयार मसाले इसका जायका बढ़ाने का काम करते हैं। तभी तो 65 सालों से इस दुकान का जादू आज तक बरकरार है। लोगों को यहां का खाना खूब पसंद आता है। यहां सात्विक खाना खाने वालों की भीड़ उमड़ती है।

.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *