Road Accident: ऑटो और कार की भीषण टक्कर, महिला सहित दो की मौत, चार घायल


Hisar News
Road Accident: सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत

हादसे की जांच शुरू, हादसे के बाद दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे | Muktsar News

गिद्दड़बाहा (सच कहूँ न्यूज)। Gidderbaha News: मलोट रोड पर जोड़वी नहरों के पास मंगलवार की दोपहर एक बजे ऑटो और कार में आमने-सामने से हुई जबरदस्त टक्कर में कार चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि ऑटो में चालक सहित सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों में महिला बलजीत कौर की हालत अति गंभीर होने के चलते उसे बठिंडा के लिए रेफर कर दिया गया है। गिद्दड़बाहा पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं। Muktsar News

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव फकरसर का रहने वाला गुरचरण सिंह ऑटो पर सवारियां लेकर गिद्दड़बाहा से गांव फकरसर की तरफ जा रहा था। जब आॅटो रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट मलोट रोड पर पहुंचा तो गिद्दड़बाहा की तरफ से मलोट की तरफ जा रहे मारुति कार से टक्कर हो गई। Muktsar News

हादसे में कार चालक अमरजीत सिंह निवासी घुमियारा खेड़ा व आॅटो पर सवार एक महिला हरदीप कौर पत्नी राज सिंह निवासी फकरसर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ऑटो चालक गुरचरण सिंह व ऑटो में सवार जसबीर सिंह, टेक सिंह व बलजीत कौर गंभीर रुप से घायल हो गए जिनको तुरंत गिद्दड़बाहा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. गुरप्रीत चीमा ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा दी। जबकि बलजीत कौर की हालत गंभीर देखते हुए उसे बठिंडा के लिए रेफर कर दिया गया है। उधर डीएसपी जसबीर सिंह पन्नू व तहसीलदार कंवलदीप सिंह बराड़ मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना। डीएसपी पन्नू ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। Muktsar News

यह भी पढ़ें:– नियमों के विरुद्ध बने स्पीड ब्रेकर दे रहे हादसों को न्योता

Previous articleचुनाव लड़ने वाले को सभी संपत्तियों का खुलासा करने की जरूरत नहीं, जब तक… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
Next articleचोरी की बाइक व अवैध हथियार बरामद, आरोपी दबोचा

सच कहूँ न्यूज

सच कहूँ हिंदी व पंजाबी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक अख़बार। प्रकाशन, प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *