जागरण संवाददाता, मोदीपुरम : कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की रोहटा रोड पर शनिवार देर रात करीब 1:30 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने शव मर्चरी पहुंचा दिया। पीड़ित स्वजन का रोकर बुरा हाल है।
कंकरखेड़ा थाने के कार्यवाहक इंस्पेक्टर अपराध स्योपाल सिंह ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में न्यू मोहनपुरी निवासी करीब 22 वर्षीय मृनाल रस्तोगी पुत्र महेंद्र रस्तोगी अपने दोस्त सदर निवासी कुशांत और निकुंज के साथ ईको स्पोर्ट गाड़ी में सवार होकर रेलवे रोड की ओर से शोभापुर की तरफ जा रहे थे।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रोहटा रोड स्थित गगन एनक्लेव के पास पेट्रोल पंप के सामने एकाएक तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टकराने के तुरंत बाद गाड़ी सड़क पर पलट गई। जिसमें सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची गाड़ी से तीनों युवकों को किसी तरह बाहर निकाला और सुभारती अस्पताल में पहुंचाया। क्रेन से गाड़ी को सड़क से हटाया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि उपचार के दौरान मृनाल रस्तोगी की उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों युवक घायल है, उपचार हो रहा है। सूचना पर मृतक के स्वजन में कोहराम मच गया। पीड़ित स्वजन अस्पताल पहुंचे, शव को देख मानो उनके ऊपर पहाड़ टूट गया हो।