Road Accident | Nagpur News: कार की टक्कर से युवक की मौत


Pune accident

प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

नागपुर. वाड़ी थानांतर्गत टी-प्वाइंट पर कार चालक ने बाइक पर सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 1 युवक की मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया. मृतक आंबेडकरनगर निवासी राहुल ज्योतिराम मेश्राम (35) बताया गया. उसके दोस्त कीर्ति कुंदनसिंह इवनाते (35) का मेयो अस्पताल में उपचार जारी है. राहुल ऑटो चलाता था जबकि कीर्ति मिस्त्री का काम करता है.

रविवार की रात 10.30 बजे के दौरान दोनों मोटरसाइकिल क्र. एमएच-40/एवी-0668 पर फुटाला से वाड़ी की ओर जा रहे थे. काचीमेट के टी-प्वाइंट पर कार क्र. एमएच-31/एफई-4106 के चालक चिखली सोसाइटी, वाड़ी निवासी साहिल सुनील कोटेचा (20) ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए.

नागरिकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन राहुल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *