Cricket in India : कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, विराट कोहली, रोहित शर्मा… ये लिस्ट बहुत लंबी हो सकती है. भारत के ऐसे दिग्गजों की लिस्ट जिनकी एक झलक पाने के लिए हजारों-लाखों लोग इकट्ठा हो सकते हैं. स्टेडियम भरे जा सकते हैं और तो और कोई चैरिटी मैच हो तो लाखों रुपये जमा हो सकते हैं. भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, एक धर्म की तरह है जिसके अनुयायी बड़ी संख्या में यहां मिलते हैं. कई तो ऐसे हैं जो इन दिग्गजों को अपना भगवान तक मान लेते हैं, पूजा करते हैं, एक झलक पाने के लिए हजारों मील का सफर तय कर लेते हैं, सिर्फ छूने भर को अपनी जिंदगी की बड़ी उपलब्धि मानते हैं. लखनऊ में भी एक ऐसा ही फैन इकाना स्टेडियम पहुंचा जो 104 डिग्री के बुखार से तप रहा था.
लखनऊ में भारत-इंग्लैंड मैच
भारत और इंग्लैंड की टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) के मुकाबले में आमने-सामने थीं. रविवार 29 अक्टूबर को इस मुकाबले के लिए कई हजार दर्शक स्टेडियम पहुंचे. कुछ को एंट्री मिली कुछ बाहर खड़े रहे लेकिन सभी भारत की जीत का गवाह बनना चाहते थे. वर्ल्ड कप ट्रॉफी का दीदार भी हुआ. इस बीच कैमरे की नजर एक ऐसे युवा पर पड़ी जो बुखार से तपने के बावजूद मैच देखने पहुंचा.
कौन है ये शख्स?
इस लड़के का नाम क्या है, कहां रहता है, कौन है… ये सवाल तो आपने मन में भी होगा लेकिन इसका जुनून उन कई क्रिकेट फैंस की तरह है जो बस मैच में अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखना चाहते हैं. ये युवा खुद को रोहित शर्मा का फैन बताता है और हाथ में एक बैनर लिए रहता है, जिस पर लिखा था- 104 डिग्री बुखार के साथ केवल रोहित शर्मा को देखने स्टेडियम आया हूं.
रोहित ने भी नहीं किया निराश
रोहित ने भी इस शख्स को निराश नहीं किया. उन्होंने मैच में 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली. लखनऊ में इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. हालांकि टीम इंडिया ने अपने 3 विकेट जल्दी खो दिए लेकिन रोहित जमे रहे. रोहित ने 101 गेंदों का सामना किया और 10 चौके, 3 छक्के जड़े. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 49 और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया.