Rohit Sharma: रोहित शर्मा के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ कुछ ऐसा, क्रिकेट फैंस को नहीं हुआ यकीन!


rohit sharma- India TV Hindi

Image Source : GETTY
रोहित के साथ पहली बार हुआ कुछ ऐसा

Rohit Sharma India vs Afghanistan: मेजबान भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत लगातार दो जीत के साथ की है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से एक शानदार शतकीय पारी देखने को मिली। लेकिन इस मैच में रोहित के साथ कुछ ऐसा हुआ जो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके साथ इससे पहले कभी नहीं हुआ था। 

रोहित शर्मा के साथ पहली बार हुआ कुछ ऐसा

रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 84 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली।इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के लगाए और सिर्फ 63 गेंदों में शतक जमाया।ये वर्ल्ड कप में उनका 7वां शतक था, इसी के साथ वह वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं।लेकिन वह राशिद खान को अपना विकेट दे बैठे। ये पहला मौका था जब रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में राशिद खान का शिकार बने। इससे पहले राशिद खान ने रोहित को आईपीएल में 4 बार आउट किया था। 

एक ही पारी में रोहित ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स 

रोहित ने वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे तेज शतक बनाने के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वर्ल्ड कप में भारतीयों में सबसे कम गेंद में शतक लगाने का रिकॉर्ड इससे पहले कपिल देव के नाम था, जिन्होंने 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रन की ऐतिहासिक पारी के दौरान 72 गेंद में शतक जड़ा था। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। उन्होंने 19 पारियों में इस आंकड़े को छुआ।

ऐसा रहा ये पूरा मैच 

अफगानिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रनों का स्कोर बनाया। अफगानिस्तान की ओर से हसमतुल्लाह शहीदी ने 80 रन और अजमतुल्लाह ने 62 रनों की शानदार पारियां खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4, हार्दिक पांड्या ने 2 और शार्दुल-कुलदीप ने एक-एक विकेट चटकाया। इस टारगेट का पीछा टीम इंडिया ने आसानी से किया। रोहित के अलावा ईशान किशन ने बतौर ओपनर 47 रनों की पारी खेली। विराट कोहली भी 55 रन बनाकर नाबाद रहे।  

ये भी पढ़ें

लखनऊ में बल्लेबाजों का होगा बुरा हाल या रनों का लगेगा अंबार? इस बार ऐसा रंग दिखाएगी इकाना की पिच

‘मैं रिकॉर्ड्स के बारे में ज्यादा नहीं सोचता’, बड़ी जीत के बाद रोहित ने ये कहकर जीता दिल

Latest Cricket News


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *