
रोहतक। हिसार रोड पर बहुअकबरपुर थाने के बाहर अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो पलट गया। ऑटो के नीचे दबने से मदीना के दुकानदार मनजीत की मौत हो गई जबकि भराण निवासी चालक संदीप घायल हो गया। इस संबंध में बहुअकबरपुर थाने में केस दर्ज किया गया है।
मदीना गांव निवासी इंद्रसिंह ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। छोटे बेटे मनजीत ने गांव में ही दुकान कर रखी है। मंगलवार को वह ऑटो में बैठकर रोहतक जा रहा था। जबकि वह बहुअकबरपुर थाने में किसी से मिलने गया था। थाने के बाहर दुकान पर बैठकर चाय पी रहा था। तभी अचानक ब्रेक लगने व वाहन पलटने की आवाज आई। वह नजदीक गया तो ऑटो पलटा हुआ था, जिसके नीचे उसका बेटा मनजीत व ऑटो चालक दबा था। मनजीत के सिर में गहरी चोट लगी थी। उसे पीजीआई ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।