Rohtak News: काल बन गई कार, डिवाइडर से टकराकर घर में घुसी, बेटी की मौत, पिता की टांग टूटी


Car turns black, hits divider and enters house, daughter dies, father's leg broken

झज्जर रोड दुर्घटना के बाद मौके पर पड़ी क्षतिग्रस्त कार और जांच करते पुलिसकर्मी। संवाद

रोहतक। शहर के झज्जर रोड पर सोमवार रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई एक घर और दुकान में घुस गई। हादसे में चार साल की बच्ची सुनैना की मौत हो गई, जबकि उसका देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें पीजीआई में दाखिल कराया गया है। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक देर रात सूचना मिली कि झज्जर रोड पर जलघर के पास सड़क हादसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विजय नगर निवासी देवेंद्र स्कूटर व बाइक मिस्त्री है। नीचे दुकान व ऊपर मकान बना रखा है। देर रात वह घर के बाहर खड़ा था। चार साल की बेटी सुनैना सीढि़यों में बैठी थी। इसी बीच रुपया चौक की तरफ से सफेद रंग की कार आई। कार में चार युवक सवार थे। कार कभी इधर से कभी उधर जा रही थी। एक बुजुर्ग बाल-बाल बच गया। इसी बीच जलघर से थोड़ा आगे कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर दुकान व घर के अंदर घुस गई। टक्कर से देवेंद्र व सीढि़यों में बैठी उसकी बेटी सुनैना घायल हो गई। साथ ही स्कूटी व दूसरे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कार सवार युवक उतरकर मौके से फरार हो गए। मौके पर जमा भीड़ ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

कार के पीछे लिखा है वर्मा

घायल देवेंद्र के भाई गौरव पहलवान ने बताया कि कार के शीशे के पीछे वर्मा लिखा हुआ है। कार में सवार चारों युवक फरार हो गए। अब जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि कार किसकी है।

हादसे की सूचना मिली थी। बच्ची की मौत हो गई जबकि उसका पिता घायल है। केस दर्ज कर आरोपियों को जल्द काबू किया जाएगा।

प्रदीप दहिया, प्रभारी थाना शिवाजी कॉलोनी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *