
रोहतक। समरगोपालपुर गांव के नजदीक कार की टक्कर लगने से घायल गांव के युवक ने छह दिन बाद दम तोड़ दिया। इस संबंध में सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में समरगोपालपुर गांव निवासी सूरजभान ने बताया कि उसका भतीजा शीतल 17 नवंबर को काम खत्म करके बाइक पर घर आ रहा था। गांव से पहले एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। उसका दोस्त कपिल नाम का युवक उसे पीजीआई ले गए। डॉक्टरों ने कहा कि जब पुलिस आ जाएगी, तब उपचार शुरू होगा। अगर पुलिस केस न कराने की बात लिखकर देते हैं तो अभी उपचार शुरू कर देंगे। कपिल ने हस्ताक्षर कर दिए। डॉक्टरों ने उपचार शुरू कर दिया। अब 23 नवंबर को शीतल की मौत हो गई। इसके बाद वे शव घर लेकर आ गए। पुलिस ने परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया है।