माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। त्योहारी सीजन के लिए तैयार ट्रैफिक का मास्टर प्लान सोमवार से लागू हो जाएगा। दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे तक ऑटो व ई-रिक्शा झज्जर टी पॉइंट से लेकर कच्चा बेरी रोड टी पॉइंट में नहीं जाएंगी। रूट डायवर्ट करके ऑटो व ई-रिक्शा निकाले जाएंगे।
एसपी हिमांशु ग्रोवर ने बताया कि त्योहार सीजन को ध्यान में रखते पुलिस द्वारा बाजारों में यातायात, पार्किंग व सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। सभी प्रभारी थाना को सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए है कि वह ट्रैफिक व सुरक्षा प्लान को लागू करें। राइडर व पीसीआर लगातार गश्त कर रही हैं। इसके अतिरिक्त बाजारों को चिह्नित करते हुए दिन के समय ऑटो व ई-रिक्शा व बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है, जिसके लिए नाकाबंदी कर वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से राजकीय स्कूल के खाली मैदान की जगह को अस्थाई पार्किंग बनाने का काम शुरू कर दिया है।
…….
ऑटो व ई-रिक्शा फ्री जोन
झज्जर रोड टी पॉइंट से कच्चा बेरी रोड वाया भिवानी स्टैंड, दुर्गा भवन मंदिर तक की सड़क व रेलवे रोड को ऑटो व ई-रिक्शा फ्री जोन घोषित किया गया है। इसके साथ-साथ इस मार्ग पर दिन के समय बड़े वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगाई गई है, जिसके लिए तीन स्थानों को चिन्हित कर नाकाबंदी की जाएगी।
………
यहां से होंगे वाहन डायवर्ट
झज्जर रोड टी पॉइंट
कच्चा बेरी रोड टी-पॉइंट
महाराजा अग्रसेन चौक
….
दोपहर 3 से रात 9 बजे तक रहेगी नाकाबंदी, यहां से गुजरेंगे वाहन
पुलिस का कहना है कि दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक ऑटो, ई-रिक्शा व बड़े वाहनों को किला रोड, दुर्गा भवन मंदिर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। ऑटो व ई-रिक्शा व बड़े वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। झज्जर रोड टी पॉइंट से वाहनों को झज्जर रोड की तरफ रवाना किया जाएगा। जो वाहन रेलवे स्टेशन, पुरानी अनाज मंडी होते हुए कच्चा बेरी रोड जा सकते है। कच्चा बेरी रोड टी-पॉइंट पर आने वाले वाहनों को माता दरवाजा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। वाहन माता दरवाजा, दयानंद मठ चौक, गोहाना अड्डा होते हुए आंबेडकर चौक या छोटूराम चौकी की तरफ जा सकेंगे।
…………..
बुलडोजर चलाकर करवाई पार्किंग तैयार, पुलिस रहेगी तैनात
शहर में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अस्थाई पार्किंग बनाई गई है। राजकीय स्कूल मैदान की जगह को ठीक करके पार्किंग बनाई गई है। बाजारों में आने वाले व्यक्ति इस स्थान पर अपने वाहन पार्क कर सकते है। इसके लिए पुलिस की ओर से पार्किंग में यातायात पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त स्थाई पार्किंग के बाहर भी पुलिस तैनात रहेगी, ताकि व्यवस्था बनी रहे।
…………….
ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर शुरू, 1095 पर पूछें कहां ट्रैफिक जाम
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से टोल फ्री नंबर 1095 प्रभावी तौर पर शुरू किया गया है। एएसपी मेधा भूषण ने बताया कि आम लोग कॉल करके न केवल जाम के बारे में बताएं, बल्कि ट्रैफिक के बारे में भी सूचना ले सकते हैं।