रोहतास में विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के 5 लोगों की तबीयत खराब हो गई. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि जिस खाने में छिपकली गिर गई थी, उसे घर के सभी सदस्यों ने खाया था.
सासाराम: बिहार के रोहतास में फूड पॉइजनिंग के कारण 5 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी लोग एक ही परिवार के हैं. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से सभी को सासाराम सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर की देखरेख में सभी का इलाज किया गया. फिलहाल हालत स्थिर है. मामला शिवसागर इलाके का है.
ये भी पढ़ें: Rohtas Food Poisoning: रोहतास में भिंडी खाने से एक ही परिवार के 8 लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती
विषाक्त भोजन खाने से तबीयत बिगड़ी: मिली जानकारी के मुताबिक शिवसागर थाना क्षेत्र के रायपुर चोर गांव में खाना में छिपकली गिर जाने के कारण विषाक्त भोजन करने से एक ही परिवार के पांच लोग बीमार हो गए. बताया जाता है कि बीमार लोगों में दो महिला भी हैं. फूड पॉइजनिंग के शिकार सभी को जिला मुख्यालय सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया.
खाने में गिरी छिपकली: रायपुर चौर की रहने वाली पार्वती कुमारी, करुणा देवी के अलावा आदित्य कुमार और गणेश कुमार ने अपने ही घर में खाना खाया था. पता चला कि खाने में छिपकली गिर गई थी. जिस कारण खाना विषाक्त हो गया था. उल्टी-दस्त और जी मिचलाने की शिकायत के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
“घर में खाना बना हुआ था. खाना खाने के बाद अचानक सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. जब हम लोगों ने बर्तन में देखा तो अंदर मरी हुई छिपकली पड़ी थी. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए एडमिट कराया गया फिलहाल सभी ठीक हैं”- जयराम, परिजन
क्या बोले डॉक्टर?: सासाराम सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि शिव सागर थाने क्षेत्र के रायपुर चोर गांव के पांच लोगों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत के बाद अस्पताल में एडमिट किया गया है. इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल सभी लोगों की की स्थिति सामान्य है.