फोटो समाचार:
कार सवार आठ लोग भी हुए गंभीर घायल, हायर सेंटर किया रेफर
हरिद्वार से दिल्ली लौट रहे थे सभी, मंडावली के पास हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
रुड़की। हाईवे पर जा रही एक कार का अचानक टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों काे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही घटना की सूचना सभी के परिजनों को दी।
पुलिस के अनुसार, रविवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अर्टिगा कार से कुछ लोग हरिद्वार से दिल्ली की ओर जा रही थी। जैसे ही कार मंडावली के पास पहुंची तो बाईं साइड का अगला टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार सवारों को बाहर निकालकर रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने कार चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य आठ लोगों की गंभीर हालत देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मंगलौर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि हादसे में कार चालक अर्पित (32) पुत्र राजेश निवासी गदरपुर, दिल्ली की मौत हो गई है।
जबकि नीरज (40) पुत्र चंद्रपाल, राखी (37) पत्नी नीरज, अनिता (35) पत्नी सोनू, प्रीति (9) पुत्री नीरज, गौरव (17) पुत्र सोनू, चंद्रपाल (70) पुत्र गंगाराम, सनी (21) पुत्र बिजेंद्र और भव्य (7) पुत्र नीरज निवासी गदरपुर, दिल्ली घायल हो गए हैं। सभी के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। साथ ही पंचनामा भरकर शव का पाेस्टमार्टम कराया जा रहा है। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर नारसन पुलिस चौकी पर खड़ा करवा दिया है।