रुड़की। डीजीपी के आदेश पर पुलिस ने दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट और घर से निकालने के मामले में पति समेत पांच पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंगलौर के मोहल्ला लालबाड़ी निवासी खुशनसीब ने डीजीपी से शिकायत कर बताया था कि उसकी शादी पिछले साल उस्मान निवासी मोहल्ला इमामबाड़ा, ज्वालापुर के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे थे। साथ ही मायके से दहेज में पांच लाख की नकदी और एक ऑल्टो कार लाने का दबाव बनाने लगा।
आरोप है कि विरोध करने पर ससुराल वाले आए दिन मारपीट करने लगे। विवाहिता ने मामले की शिकायत मंगलौर पुलिस से की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब डीजीपी ने पुलिस को मामले में केेस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि विवाहिता के पति उसमान समेत महमूद, उसमानी निवासी मोहल्ला इमामबाडा सराय, ज्वालापुर, सारीन और नौशाद निवासी ग्राम टांडा भनेड़ा, मंगलौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।