SA vs NED Pitch Report: धर्मशाला में बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाज मचाएंगें तहलका? जानें कैसा रहेगा पिच का हाल


धर्मशाला: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मैच साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच 17 अक्टूबर यानी मंगलवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में साउथ अफ्रीका लगातार अपना तीसरा मैच जीत नंबर 1 का ताज पहनना चाहेगी। वहीं नीदरलैंड्स उलटफेर कर वर्ल्ड कप की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। हालांकि इस मैच की फेवरेट तो अफ्रीकी टीम ही है, लेकिन अफगानिस्तान की तरह नीदरलैंड्स भी बड़ा उलटफेर कर सकती है। ऐसे में एक रोमांचक मैच की पूरी उम्मीद है। तो आइये जानते हैं कि इस मैच में धर्मशाला की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।

साउथ अफ्रीका- नीदरलैंड्स की पिच रिपोर्ट

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां पर बाउंस अच्छा होता है जिसके चलते तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। जैसे-जैसे खेल आगे बड़ता है वैसे-वैसे स्पिनर्स को भी थोड़ी मदद मिलती है। अच्छे बाउंस की वजह से यह पिच बल्लेबाजों के लिए भी अच्छी रहती है। गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है।

बांग्लादेश पर कहर बनकर टूटे डेविड मलान और रीस टॉपले, 137 रन से इंग्लैंड की धमाकेदार जीत

धर्मशाला के इस खूबसूरत मैदान में अब तक कुल 6 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। 6 में से 4 मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 2 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। ऐसे में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकता है। धर्मशाला में पहली पारी का औसत स्कोर वनडे में 229 है। वहीं दूसरी पारी का 198 है।

मैच के लिए ऐसी हैं दोनों टीमें-

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डिकॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन , लिज़ाद विलियम्स।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, वेस्ली बारेसी, साकिब जुल्फिकार , शारिज अहमद और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट।

SA vs NED: साउथ अफ्रीका पहनना चाहेगी नंबर 1 का ताज, तो उलटफेर की ताक में होगी नीदरलैंड, धर्मशाला में होगा तगड़ा मैचAUS vs SA: लेफ्ट ऑर्म स्पिनर का तोड़ खोज रहे साउथ अफ्रीकी, 14 साल के पवन सिंह को बनाया ‘गुरु’World Cup: विश्व कप में 5 मौके, जब इंग्लैंड हुआ शर्मसार, अफगानिस्तान ही नहीं ये टीमें भी कर चुकी हैं उलटफेर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *