आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 14 मुकाबले हो चुके हैं. आज मैच नंबर 15 में नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत है. यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने जीता और नीदरलैंड्स की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
नीदरलैंड्स को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हुए दोनों मुकाबले में हार मिली है. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम विजय रथ पर सवार है.
टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम इस बार अलग रंग में दिख रही है. उसने पहले मैच में श्रीलंका को बुरी तरह से धोया था. वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी. वहीं इस मैच में टॉस में बारिश की वजह से देरी हुई. बारिश की वजह से मैदान गीला था.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, जेराल्ड कोएट्जी, लुंगी एनगिडी
नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग 11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
Advertisement
नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के मैच से जुड़े आंकड़े
– दूसरी बार में बल्लेबाजी करने वाली टीम का धर्मशाला में दबदबा रहा है. आज के मैच को छोड़कर धर्मशाला के इस मैदान पर छह वनडे कंपलीट हुए हैं. इनमें से चार मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.
– इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का वनडे में डच टीम के खिलाफ औसत 8.5 है, हालांकि उन्होंने उनके खिलाफ सिर्फ दो पारियां खेली हैं.
– 2021 के बाद से, विक्रमजीत सिंह की तरह, एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा, डेविड मिलर और रासी वैन डेर डुसेन का वनडे में 11 से 40 ओवरों में औसत 50 से ऊपर है.