SA vs SL: दिल्ली में होगी रनों की बारिश या इंद्रदेव बरपाएंगे अपना कहर? पिच के साथ-साथ जानें मौसम का हाल


नई दिल्ली: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का चौथा मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 7 अक्टूबर यानी शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का वर्ल्ड कप में यह पहला मैच होगा। ऐसे में इस मेगा आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत दोनों ही देश जीत के साथ करना चाहेंगे। श्रीलंका ने हाल ही में एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया था और वह फाइनल तक पहुंचे थे। वहीं साउथ अफ्रीका घरेलू वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-2 से जीत कर आ रही है। दोनों ही टीमें अच्छी फॉर्म में चल रही हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टक्कर का मैच देखने को मिल सकता है। आइये ऐसे में जानते हैं इस रोचक मैच में पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। वहां की छोटी बाउंड्री से बल्लेबाज आराम से चौके-छक्के लगा पाते हैं। लेकिन साथ ही दिल्ली की पिच काफी धीमा भी खेलती है। स्पिनर्स का यहां बोलबाला देखने को मिलता है। साथ ही पिच का बाउंस भी काफी अजीब रहता है। कभी गेंद बिल्कुल ही नीचे बैठ जाती है, तो कभी इतनी ऊपर होती है कि कीपर भी चकमा खा जाता है। अगर बल्लेबाजों ने शुरुआत में संभल कर खेल लिया तो वह बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं।

Devon Conway और Rachin Ravindra के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीता मैच

अब तक अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 28 वनडे खेले गए हैं। इसमें 13 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 14 मैच दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 223 रन है जबकि दूसरी पारी का 203 है। इस मैदान पर टीमें चेज करना पसंद करती हैं। ऐसे में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकता है।

वेदर रिपोर्ट

शनिवार यानी 7 अक्टूबर को दिल्ली का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है। दूर-दूर तक बारिश का कोई चांस नहीं है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी आराम से इस रोचक मैच का आनंद उठा पाएंगे। राजधानी दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस। 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी जबकि 45 प्रतिशत ह्यूमिडिटी की भी संभावना है।
BAN vs AFG: रनों का लगेगा अंबार या गेंदबाज मचाएंगे तहलका, जानें बांग्लादेश-अफगानिस्तान की पिच के साथ वेदर रिपोर्टODI World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित-कोहली नहीं, यह दो भारतीय होंगे X फैक्टर, कंगारू मांगेंगे रहम की भीख!ENG vs NZ Pitch Report: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच से पहले देखें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *