Sagar News: सड़क निर्माण के दौरान चलते ट्रैफिक में पेड़ काटा, तीन कारें चकनाचूर


Sagar News Tree cut in moving traffic during road construction three cars shattered

कार पर गिरा पेड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सागर से मकरोनिया मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के दौरान काटा जा रहा एक विशाल पेड़ राह चलती कारों के ऊपर जा गिरा। इस पेड़ की चपेट में आने से एक सेना की जिप्सी सहित तीन कारें चकनाचूर हो गईं, लेकिन चमत्कारिक रूप से तीनों कारों में सवार लोग सुरक्षित हैं।

घटना के बाद दोनों तरफ से ट्रैफिक रुक गया और चीख पुकार मच गई। सभी कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद प्रशासन को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद सागर कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी दल-बल सहित मौके पर पहुंचे और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद कटर और क्रेनों की मदद से रोड़ पर गिरे पेड़ को हटाया जा सका।

 

इस बीच विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त होने से दो घंटे तक अंधेरा व्याप्त रहा। सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यहां रोड़ चौड़ीकरण का काम चल रहा है। लेकिन पेड़ काटते समय किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ, यह जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

घटना में आहत कार मालिक गौरव उपाध्याय ने बताया, वह अपने परिवार के साथ मकरोनिया जा रहे थे और कार वे ही चला रहे थे कि अचानक चलती कार पर पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि कार में सवार बच्चों सहित परिजनों को कोई चोट नहीं आई। इस घटना में सेना की एक जिप्सी भी चकनाचूर हो गई। जिप्सी ड्राइव कर रहे जवान को भी कोई चोट नहीं आई। एक और कार जो पेड़ की चपेट में आई, उसमें सवार कुछ लोगों को चोटें आने की जानकारी मिली है, जो किसी निजी अस्पताल में इलाजरत हैं।

बहरहाल, इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। नियमानुसार व्यस्तम सड़क के किनारे के इस विशाल वृक्ष को काटते समय ट्रैफिक रोक देना चाहिए था। लेकिन इस बड़ी लापरवाही से कई लोगों की जान पर बन आई थी। लेकिन चमत्कारिक रूप से कोई भी जनहानि होने से बच गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *