जागरण संवाददाता, बेहट/सहारनपुर। शाकंभरी से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालु की कर सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के प्रयास में दिल्ली यमुनोत्री हाइवे किनारे खाई में पलट गई। दुर्घटना में महिलाओं एवं बच्चों समेत आठ श्रद्धालु घायल हो गए। जिनका राहगीरों ने निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया।
शामली जनपद के थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव पूर्वा माफी निवासी अनुज कुमार कार द्वारा अपने परिवार के सदस्यों के साथ माता श्री शाकंभरी देवी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। जब वह दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर बेहट से आगे वन विभाग की नर्सरी के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खाई में पलट गई।
ये भी पढ़ेंः Meerut News: आज मेरठ की सड़कों पर निकलने से पहले जान लें रूट डायवर्जन, दशहरा पर्व को लेकर बदली है व्यवस्था, ये हैं निकलने के रास्ते
ये हुए घायल
दुर्घटना में अनुज कुमार के साथ अंकित पुत्र राजकुमार, सचिन पुत्र सोमपाल, शिवानी पत्नी सचिन, अंकिता पत्नी अंकित, मासूम वंश आदि घायल हो गए।