Saharanpur News: एशिया कप के लिए अमान का अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन


Aman selected in Under-19 Indian cricket team for Asia Cup

क्रिकेटर  मौ .अमान

– सहारनपुर के खानआलमपुरा के रहने वाले हैं मोहम्मद अमान

संवाद न्यूज एजेंसी

सहारनपुर। खानआलमपुरा निवासी मोहम्मद अमान का चयन अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। यह टीम एशिया कप के लिए चुनी गई है। अमान के चयन से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन पदाधिकारियों को उम्मीद है कि अमान चैलेंजर ट्रॉफी की तरह अच्छा प्रदर्शन कर टीम की जीत का सूत्रधार बनेगा।

मोहम्मद अमान ने बीते एक माह में एक नहीं, बल्कि तीन बार खेल प्रेमियों को खुश होने का मौका दिया है। सबसे पहले वह उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम के कप्तान बनाए गए। उनके प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआई ने चैलेंजर ट्रॉफी के लिए उनका चयन इंडिया-ए टीम के लिए किया। चैलेंजर ट्रॉफी में अमान ने दो शतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। चैलेंजर ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत उनको एशिया कप के लिए अंडर-19 भारतीय टीम में जगह दी गई है।

सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने बताया कि अमान एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जो लगातार अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। दुबई में होने जा रहे एशिया कप के लिए गठित टीम में भी उनका नाम ऊपर था। अकरम ने उम्मीद जताई कि अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम में भी मोहम्मद अमान निश्चित रूप से जगह बनाएगा। उधर, एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष साजिद उमर, अमर गुप्ता, राजीव गुप्ता, राजकुमार राजू, पुण्य गर्ग, सत्यम शर्मा, सैयद मशकूर, परविंदर सिंह, पाली कालड़ा, रवि सिंघल, योगेश गुप्ता, अमित सेठी, राजीव गोयल आदि ने अमान के चयन पर खुशी व्यक्त की है।

– हालातों को पीछे छोड़ आगे निकल गया अमान

अमान के माता-पिता नहीं हैं। बेहद कम समय में अमान ने अपने माता और पिता दोनों को खो दिया। अमान ने बताया कि बुरे हालात में मोहम्मद अकरम ने उनका हाथ थामा और उनको अच्छी कोचिंग दिलाई। आज वह जिस भी मुकाम पर है उसके लिए मेहनत तो है ही, लेकिन अकरम का सबसे बड़ा योगदान है, जिसने विपरीत परिस्थितियों में साहस को टूटने नहीं दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *