संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Tue, 14 Nov 2023 12:20 AM IST
नकुड़ में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार। श्रोत राहगीर
नकुड़। नीलगाय सामने आ जाने से अनियंत्रित कार खाई में पलटने के बाद पेड़ से टकरा गई। हादसे में एम टेक के छात्र की मौत हो गई । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
रविवार शाम करीब छह बजे गांव शीशवाली निवासी सौरभ राठी पुत्र मोहनलाल नकुड़ से पिलखनी निवासी अपने दोस्त के साथ कार से अपने गांव जा रहा था। बताया जाता है कि दोस्त को उसके गांव पिलखनी छोड़ने के बाद जैसे ही वह नकुड़-सहारनपुर मेन रोड पर आया तो उसकी कार के सामने अचानक से नीलगाय आ गई। इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में गिर कर एक पेड़ से टकरा गई। इसमें सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया और कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
राहगीरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को बमुश्किल बाहर निकाला और सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। दीपावली की शाम इकलौते पुत्र की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया तथा पूरे गांव में मातम पसर गया।