Sam Altman: ऐसे मामले कम ही देखने को मिलते हैं, जब किसी कंपनी से अचानक किसी CEO को पद से हटा दिया जाए. खासकर उस कंपनी से जिसका चेहरा ही CEO हो. सैम ऑल्टमैन के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. उन्होंने साल 2015 में एलॉन मस्क के साथ मिलकर OpenAI की शुरुआत की और आज खुद कंपनी के बोर्ड ने उन्हें बाहर कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.