संभल। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला में बने एक गोदाम से पुलिस ने चोरी की कार और बाइक के पार्ट्स बरामद किए हैं। तीन आरोपी पकड़े गए हैं। आरोपियों ने स्वीकार किया है कि चोरी की कार और बाइक के पार्ट्स निकालकर बेच देते हैं। इसके अलावा फर्जी नंबर प्लेट और दस्तावेज तैयारी करने की बात भी स्वीकार की है।
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद ने बताया कि सूचना मिली थी मोहल्ला नाले में बने गोदाम पर अवैध कार्य हो रहा है। इसी क्रम में पुलिस टीम को भेजकर छापेमारी कराई गई। मौके से कार और बाइक के पार्ट्स बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी चौधरी सराय निवासी अफरोज, लाडम सराय निवासी शाहरूख और इमरान ने बताया कि वह चोरी की कार और बाइकों के पार्ट्स निकालकर बेच देते हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वह फर्जी दस्तावेज और फर्जी नंबर प्लेट भी बनाकर धोखाधड़ी करते हैं। पुलिस ने आरोपियों पर धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया है।