बबराला (संभल)। बबराला क्षेत्र के गांव ईसमपुर डांडा में रविवार रात बरात में दावत का खाना खाने से 126 से अधिक लोगों फूड प्वाइजनिंग हो गई। उल्टी, पेट दर्द में होने पर 66 लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया। सब्जी में एक्सपायर डेट के मसाले इस्तेमाल होने से फूड प्वाइजनिंग बताई जा रही है। एसडीएम रमेश बाबू, एसीएमओ, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गांव में हेल्थ कैंप लगाया। बरात में शामिल हुए अलीगढ़ के गांव धुर्रा प्रेमनगर में भी लोग बीमार बताए जा रहे हैं।
बबराला के निकट गांव ईसमपुर डांडा निवासी डोरीलाल की बेटी शारदा की शादी समारोह का आयोजन था। अलीगढ़ के थाना अतरौली के गांव धुर्रा प्रेमनगर से बरात आई थी। बरात, घराती, रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने दावत में खाना खाया था। रात तो बीत गई सोमवार सुबह से लोगों की हालत खराब होने लगी। उल्टी और पेट में दर्द बढ़ गया।
पहले ग्रामीणों ने गांव में ही इलाज कराया लेकिन सुधार न होने पर मंगलवार सुबह एंबुलेंस को सूचना दी और सभी सीएचसी गुन्नौर पहुंचने लगे। कुछ ही देर में लाइन लग गई और बनवारी की पत्नी सहित 66 लोगी सीएचसी पहुंच गए। सभी का इलाज किया गया। इनमें से आकाश (20), अंजलि (15), नंदिनी (6) की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल संभल रेफर कर दिया।
फूड़ प्वाइजनिंग की सूचना पर एसडीएम रमेश बाबू, एसीएमओ डाॅ. पंकज विश्नोई, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुलदीप तिवारी भी पहुंच गए। गांव में कैंप लगाया गया। वहां भी 60 लोग बीमार मिले। ग्रामीणों ने बताया कि वहां मौके पर देखा, मसाले का खाली पैकेट मिला, वह एक्सपायर था। उसी से फूड प्वाइजनिंग हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि अलीगढ़ के गांव धुर्रा प्रेमनगर में दुल्हन बन गई युवती सहित करीब 40 लोग बीमार हैं। वहां उनका उपचार चल रहा है।