Sambhal News: भारतीय गेंदबाजों ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई, सड़कों पर क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न मनाया


संवाद न्यूज एजेंसी, संभल

Updated Fri, 03 Nov 2023 02:00 AM IST

संभल। भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा दर्ज की गई शानदार जीत का जश्न क्रिकेट प्रेमियों ने मनाया। मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की गई। इस दौरान विश्वकप का फाइनल मुकाबला भी जीतने की प्रार्थना की। बृहस्पतिवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए विश्वकप के मैच में पहले बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। क्रिकेट प्रेमी बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखकर ही तय कर चुके थे कि लगातार सातवीं जीत भारतीय टीम दर्ज करेगी। स्कोर बड़ा होने के बाद क्रिकेट प्रेमी पूरी तरह मान चुके थे कि जीत तय है। गेंदबाजी करने उतरी टीम ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को टिकने हीं नहीं दिया। इस प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूम उठे। क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि इस बार विश्वकप का फाइनल भारतीय टीम ही जीतेगी। क्योंकि बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन को लोगों ने टीवी और मोबाइल पर देखा। जगह जगह मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। बरेली सराय में अजय कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार रस्तोगी, सुभिग अग्रवाल, वैभव गुप्ता, अतुल कुमार शर्मा, गौरव, मनु शर्मा, संतोष कुमार गुप्ता आदि लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *