Samsung Price Cut in India: सैमसंग ने कई स्मार्टफोन्स की कीमतों को कम दिया है. ये सभी स्मार्टफोन्स बजट रेंज का हिस्सा हैं. इसमें Samsung Galaxy M13 से लेकर Samsung Galaxy F04 तक शामिल हैं. कंपनी ने फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन सेल से पहले इन डिवाइसेस की कीमत को घटाया है. यानी आपको सेल में इन पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा.