Samsung ने भारत में न्यू होम एप्लाइंसेस के साथ Bespoke AI को भी लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने लेटेस्ट Samsung Bespoke Fridge को भी लॉन्च किया है, जो एक बड़े टीवी पैनल के साथ आता है. फ्रिज में रखे सामान के स्टेटस के बारे में बताता है. साथ ही कंपनी ने Smart AC, माइोक्रोवेव को लॉन्च किया है.