Sangroor News: स्‍टूडेंट्स को CM मान का तोहफा, धूरी में 14 अत्याधुनिक लाइब्रेरी हुई शुरू; मॉडर्न टेक्नोलॉजी से है लैस – CM Mann gift to students 14 modern libraries started in Dhuri Equipped with modern technology


Sangroor News CM भगवंत मान ने आज अपने विधानसभा हलका धूरी के गांव कांझला में बनी नई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री ने इस लाइब्रेरी का उद्घाटन करके जिले की कुल 14 ग्रामीण लाइब्रेरी आरंभ की है। यह लाइब्रेरियां आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं व यहां पाठकों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *