Sangroor News CM भगवंत मान ने आज अपने विधानसभा हलका धूरी के गांव कांझला में बनी नई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री ने इस लाइब्रेरी का उद्घाटन करके जिले की कुल 14 ग्रामीण लाइब्रेरी आरंभ की है। यह लाइब्रेरियां आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं व यहां पाठकों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई है।