संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 27 Nov 2023 01:14 AM IST
नेदुला के पास सड़क हादसे में छतिग्रस्त हुई कार और देखते लोग।संवाद
फोटो है
संवाद न्यूज एजेंसी
संतकबीरनगर। कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित नेदुला चौराहे के समीप गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह के भाई की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। रविवार को दिन में हुए हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, हादसे में विधायक के भाई बाल-बाल बच गए। वह दूसरी गाड़ी से गोरखपुर रवाना हो गए।
पूर्व विधायक अंबिका सिंह के बड़े बेटे व गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह के भाई पूर्व प्रमुख यशवंत सिंह रविवार को लखनऊ से गोरखपुर जा रहे थे। अभी वह नेशनल हाईवे के नेदुला के पास पहुंचे ही थे कि एक ट्रक ने कार में में टक्कर मार दी। इससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में यशवंत सिंह बाल-बाल बच गए। लोगाें ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद यशवंत सिंह अन्य वाहन से गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।